Description
मौत का बाजीगर #2610- मानव जाति और इच्छाधारी नाग जाति की रक्षा के लिए आतंकहर्ता नागराज ने कर दिया अपने प्राणों का बलिदान! लेकिन उसकी प्राणाहुति के पश्चात भी नहीं रुका आतंकवाद का महादानव! अब जब दुनिया को नागराज की सबसे ज्यादा जरुरत है तो ऐसे में दुनिया को बचाने के लिए नागराज के रूप में आ रहे हैं एक से बढ़ कर एक धुरंधर! क्या इनमें से कोई खुद को साबित कर पायेगा मौत का बाजीगर!