Description
सुपर कमांडो ध्रुव का प्यारा शहर राजनगर तबाह हो चुका है! राजनगर को तबाह करने वाला है उसका ही एक जाबांज रक्षक इंस्पेक्टर स्टील! स्टील के चुंगुल से राजनगर को बचाने के लिए खड़ा हुआ है ग्रैंड मास्टर रोबो! लेकिन इंस्पेक्टर स्टील के कहर के आगे क्या टिक पायेगा रोबो? क्या स्टील को वश में कर पायेगी कमांडो फोर्स? क्या स्टील को धुल चटा पायेगा ध्रुव? या इन सभी को अकेले ही लोहे के चने चबवा देगा स्टील! होने वाला है भीषण रक्तपात क्योंकि अब बन चुका है राजनगर रणक्षेत्र!
Paperback Comics/Books that are parts of same Series