Description
‘हन्टर्स’ नाम के एक अत्यंत गुप्त और खतरनाक गुट ने संकट में डाल दी है सुपर कमांडो ध्रुव की जान! डॉक्टर्स ने उसे बचाने की जी तोड़ कोशीशें की और अंत में उन्होंने भी उठा दिए अपने हाथ! अब मौत के नो मेन्स लैंड पर अपनी मौत से जूझते ध्रुव को यदि कोई बचा सकता है तो वो है भगवान् या उसकी खुद की इच्छाशक्ति जोकि खुद संघर्ष कर रही है उसके खतरनाक खूनी अतीत के साथ! अब होगी हन्टर्स की विजय और हारेगा राजनगर या फिर इन्हें बचाने के लिए खड़ा होना होगा ध्रुव को बन कर 'फीनिक्स'!
Paperback Comics/Books that are parts of same Series